July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 नवंबर *वृद्धा आश्रम में बाल दिवस के अवसर पर युवा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।

औरैया 15 नवंबर *वृद्धा आश्रम में बाल दिवस के अवसर पर युवा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।

औरैया 15 नवंबर *वृद्धा आश्रम में बाल दिवस के अवसर पर युवा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम शुक्ल जी और मुख्य अतिथि प्रकाश चंद श्रीवास्तव जिलाधिकारी, अतिथि के रूप में आदरणीय डॉक्टर गोविंद द्विवेदी जी तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओज कवि गोपाल पांडे “आजाद”। छोटी बहन इति शिवहरे के सरस्वती वंदना से काव्यपाठ शुरू हुआ व आराध्या चतुर्वेदी ने बहुत सुंदर गीत सुनाए तथा विष्णु द्विवेदी ने श्री राम पर कविता पढ़ी, विवेक बेदर्द ने गजलों से समा बांधा ।
छोटी- छोटी बालिकाओं ने सरस्वती माँ व कृष्ण पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
शशांक मिश्रा का तो क्या कहना इन्होंने तो पूरी महफिल जमा दी
बूदादाना के प्रधान मोहित जी ने अंत तक काव्यपाठ सुना और
वृद्धा आश्रम के संस्थापक राज वर्धन शुक्ल जी ने एक गीत पढ़कर सबका मन मोह लिया। जिलाधिकारी महोदय ने मानस की चौपाईयों से हम सब को मार्गदर्शन दिया साथ में वृद्ध जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम का उद्बोधन औऱ कविसम्मेलन का समापन
के साथ साथ कवियों को जिलाधिकारी महोदय ने भेंट स्वरूप लिफाफे दिए व सभी के साथ भोजन भी किया कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, सुशील कुमार, हरदीप व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.