कौशाम्बी11नवम्बर*अझुवा के पेट्रोल पम्प में कम पेट्रोल देने की पुलिस से शिकायत*_
_*आम जनमानस के साथ अधिकारी और नेता के वाहनों में भी पेट्रोल भरवाने के समय नाप कम दिया जाता है*_
_*अझुवा कौशाम्बी* पेट्रोल पंप में कम पेट्रोल देने की शिकायत आए दिन होती है लेकिन जब योगी की पहले बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनी थी तो सूबे के मंत्री द्वारा पेट्रोल पंप की एक सप्ताह तक जांच की गई जांच के दौरान पेट्रोल पंप में चिप लगाए जाने की पुष्टि भी हुई लेकिन फिर अचानक पेट्रोल पंप की जांच बंद हो गई है और पेट्रोल लेने वाले ग्राहक खुलेआम ठगे जा रहे हैं फिर भी कार्यवाही के नाम पर विभागीय अधिकारी किनारा काट रहे हैं आज अझुवा के पेट्रोल पंप में कम पेट्रोल देने की लिखित शिकायत युवक ने पुलिस से की है_
_जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र फूलचंद बाइक से खागा गए थे रास्ते में उन्होंने भारत पैट्रोलियम अझुवा के पेट्रोल पंप में डेढ़ सौ रुपए का पेट्रोल लिया लेकिन इस पेट्रोल पंप में उन्हें पेट्रोल कम 150 रु के पेट्रोल में मात्र 200 मिली लीटर दिया गया है बताया जाता है कि केवल 20 रुपए कीमत का उन्हें पेट्रोल दिया गया है 10 कदम जाकर उनकी बाइक बंद हो गई है पेट्रोल पंप पर तमाम वाद विवाद हुआ जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल हो रहा जिस पर उन्होंने भारत पैट्रोलियम अझुवा के खिलाफ अझुवा चौकी को तहरीर देकर धोखाधड़ी फ्राड ठगी का मुकदमा पेट्रोल पंप संचालक पर दर्ज किए जाने की मांग की है वहींवहीं पेट्रोल पंप मालिक सिद्धार्थ ने कहा कैम्पस छोड़ने के बाद कोई कुछ भी इल्जाम लगा सकता है,पीड़ित के उसी समय जब फिर 50 रु का पेट्रोल डलवाया मोटरसाइकिल टंकी से 200 मिली लीटर पेट्रोल निकलने की बात कहा गया तो पेट्रोल मालिक समुचित जवाब नही दे सका है इस पेट्रोल पंप पहले भी घटतौली और मिलावट की वजह से उपभोक्ताओं और कर्मियों के बीच विवाद हो चुके कुछ मामले अझुवा पुलिस चौकी भी गए।_
_यह अकेला पेट्रोल पंप नहीं है जिले के लगभग अधिकतर पेट्रोल पंप में नाप के समय डीजल पेट्रोल कम दिया जा रहा है आम जनमानस के साथ अधिकारी और नेता के वाहनों में भी पेट्रोल भरवाने के समय नाप कम दिया जाता है जिससे नेता अधिकारी भी पेट्रोल पंप में लूटे जा रहे हैं लेकिन शिकायत के बाद योगी सरकार और उनके अधिकारी पेट्रोल पंप की जांच कर पंप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने और उनको सीज करते ते नहीं दिख रहे हैं।_
_*सन्तलाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशाम्बी 8115650600*_
More Stories
नई दिल्ली9अगस्त25*पीएम मोदी ने बच्चों के बीजक मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
लखनऊ9अगस्त25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……..*
लखनऊ9अगस्त25*पीएम किसान सम्मन निधि योजना में बदलाव 🔔**20वीं किस्त का पेमेंट जारी 🎉*