औरैया02नवम्बर*माल ढोने वाले वाहनों पर न बैठने को लेकर ग्रामवासियों को किया जागरूक*
*दिबियापुर,औरैया।* सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत असेनी में दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने ग्रामवासियों को माल ढोने वाले वाहनों पर न बैठने तथा ट्रेक्टर चालको को भी सवारियों को न बैठालने के संबंध में जागरूक किया गया तथा अपने-अपने वाहनों पर रिफलेक्टर लगवाने की हिदायत भी दी। प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम वासियो से यह भी अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी माल ढोने वाला वाहन सवारी बैठाले मिले तो मुझे मेरे सीयूजी नंबर 9454402887 पर फोन अवश्य अवगत कराए। उधर जिला प्रशासन द्वारा खेतो में पराली न जलाने को लेकर करचला गांव में डुगडिगी बजाकर जागरूक किया गया।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….