इटावा02नवम्बर*बकेवर विशाल दंगल के प्रथम दिन का शुभारंभ हुआ।
बकेवर विशाल दंगल के प्रथम दिन का शुभारंभ शिवाकांत चौवे महामंत्री भाजपा, विशिष्ठ अतिथि प्रशान्त राव चौवे, और अन्नू गुप्ता महामंत्री भाजपा ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अशोक कुमार चौवे (पुर्व ब्लाक प्रमुख महेवा) अध्यक्ष मेला ट्रस्ट, राजेन्द्र तृपाठी बारिश्ठ उपाध्यक्ष, डा राजेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष, जगराम सिंह महामंत्री, जय करन सिंह संरक्षक,योगेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, पुरुशोत्तम मिश्रा’, शौरभ उपाध्याय मन्त्री, अनुज अवश्थी आदि कमेटी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। दंगल मे महोवा मथुरा, दतिया, आगरा, गोरखपुर दिल्ली ,पंजाब, मध्यप्रदेश, दंगल से पहलवानों ने कई इनामी कुस्तियां कराई गयी जिसमें कई विजेता पहलवानो को तय ईनामी रुपये के पुरष्कारो से सम्मानित किया गया आयोजको ने बताया कि और भी बडी बडी कुस्तियो का प्रदर्शन होगा।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *