झांसी 27 अक्टूबर 2022। कीड़े के काटने से किसान की मौत हो गई है ।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती गांव नया भानपुरा निवासी बृजलाल कुशवाहा पुत्र रग्गू उम्र 57 वर्ष बुधवार की शाम खेत पर मूंगफली एकत्र कर रहा था तभी किसी अज्ञात कीड़े ने उसे काट लिया जिससे परिजन आनन फानन में मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गए जहां पर चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जिससे गुरुवार को देवरी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए भेज दिया। वही हल्का लेखपाल ने बताया कि बृजलाल की मौत जानकारी नया भानपुरा के ग्रामीणों द्वारा बुधवार की देर शाम को दी गई। पोस्टमार्टम बाद मालूम चलेगा कि किसान की किस कारण से मौत हुई है। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित