January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 20 अक्टूबर 2022। ग्राम कदौरा में सरकारी रास्ते की नापजोख करते राजस्व विभाग की टीम ।

झांसी 20 अक्टूबर 2022। ग्राम कदौरा में सरकारी रास्ते की नापजोख करते राजस्व विभाग की टीम ।

झांसी 20 अक्टूबर 2022। ग्राम कदौरा में सरकारी रास्ते की नापजोख करते राजस्व विभाग की टीम ।

सरकारी चकरोड एवं तालाब पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत के चलते तहसील स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मौके पर जाकर नापजोख की गई । मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम ग्राम कदौरा निवासी देवीप्रसाद अहिरवार द्वारा सरकारी चक्रोड एवं ग्राम के पोखर पर अतिक्रमण संबंधी पूर्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय में मऊरानीपुर में शिकायत दर्ज कराई की गई थी। जिसके चलते तहसीलदार द्वारा राजस्व विभाग की टीम कानून गो के नेतृत्व में गठित कर ग्राम कदौरा में गुरुवार को अवैध कब्जे को हटाया गया। तथा अवैध कब्जाधारी को चेतावनी दी गई की रास्ते में अवरोधक बने समान को तुरंत हटा ले वहीं तलाव पोखर की भी नापजोग की गई। इस दौरान कानून गो रामकुमार पटेरिया, हल्का लेखपाल दिलीप कुमार अहिरवार, शुभम निगम, प्रमोद खरे आदि टीम में शामिल रहें।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar