औरैया 18 अक्टूबर *बिधूना बीआरसी पर निपुण भारत अभियान के तहत 4 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
*बिधूना,औरैया।* बीआरसी बिधूना पर निपुण भारत अभियान के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य गंगाराम राजपूत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार सोनकर डायट मेंटर राजकमल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ संयुक्त रुप से किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर के मौके पर संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह प्रशिक्षण में ज्ञान हासिल कर मार्च 2023 तक अपने संबंधित विद्यालयों में सभी बच्चों को निर्धारित दक्षताएं हासिल करा कर अपना विद्यालय निपुण बनाएं। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य गंगाराम राजपूत ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत सभी शिक्षक अपने बेहतर प्रयोग को अन्य शिक्षकों के साथ भी साझा करें और अपने अपने विद्यालय को निपुण बनाने की भी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार सोनकर ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर शासन की मंशा पूरी करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया जा रहा है इसमें प्रतिभागियों की उपस्थिति अनिवार्य है किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी। प्रशिक्षण शिविर में प्रोजेक्टर कंप्यूटर पीपीटी बैव कैमरा विद्युत माइक बैनर टी एल एम का भी प्रशिक्षणार्थियों को ज्ञान कराया गया।

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई