कानपुर14अक्टूबर*२२अक्टूबर को कर्नलगंज में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर
२२अक्टूबर को कर्नलगंज में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर जिला अधता निवारण समिति कानपुर नगर के निर्देश पर अनुचर सेवा संस्थान, समाजवादी पार्टी के हाजी इरफान सोलंकी, पार्षद प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अहमद गुड्डू के विशेष सहयोग से बंशीधर चिकित्सा सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण आपरेशन शिविर का आयोजन पहलवान गुझिया वाला कर्नलगंज में २२अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है शिविर में मुख्य रूप कनिका हास्पीटल हर्ष नगर के नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई के सानिध्य में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के पाण्डेय डॉ डी एन पाण्डेय द्वारा नेत्र परीक्षण किया जाएगा शिविर में प्रवाल, नासूर समलबाई नाखूना मधुमेह मोतियाबिंद का नेत्र परीक्षण कर चिन्हित कर मोतियाबिंद के मरीजों का फेंको विधि से विना टांका बिना चीरा के फेंको विधि से लेन्स प्रत्यारोपण कर दवा चश्मा वितरण किया जाएगा मरीज अपनी दो फोटो आधार कार्ड पहचान पत्र आयुष्यमान कार्ड राशनकार्ड की छाया प्रति के साथ शिविर स्थल पर न्यू नूर आटो पार्ट बकरमडी व विनोद पकौड़ी वाला निकट पहलवान गुझिया वाला कर्नलगंज में तुरन्त पंजीकरण कराने के लिए सम्पर्क करें ८००५२१७६४१,८७६५५९३८०१

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित