झाँसी12अक्टूबर*अवैध कब्जे की शिकायत करता कदौरा का ग्रामीण।
झांसी 12 अक्टूबर 2022। ग्राम पंचायत कदौरा में गांव सभा की सरकारी जमीन एवं श्रेणी 6 की भूमि पर ग्राम के डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अवैध तरीके के कब्जा कर लिया है इतना ही नही ग्राम के जिम्मेदार ने इस जमीन पर पक्की सड़क भी बनवा दी है जबकि यह खलिहान के नाम से सुरक्षित भूमि के रूप में चिन्हित है। इसी प्रकार से पोखर की सरकारी जमीन तथा हाट बाजार प्रांगण में भी अवैध कब्जा की शिकायत पूर्व में शिकायती पत्र के माध्यम से की जा चुकी है। फिर भी अभी तक आरोपियों पर कार्यवाही अधर में लटकी हुई है। उधर अबैध कब्जों की लगातार शिकायतें करने पर आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है । मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम कदौरा निवासी देवीप्रसाद अहिरवार ने परगना मजिस्ट्रेट के नाम संबोधित ज्ञापन में बताया की ग्राम के जिम्मेदार द्वारा निजी स्वार्थ के चलते ग्रामसभा के नाम से सुरक्षित खलिहान की जमीन पर ग्राम के कुछ लोगों ने मकान बना लिया है और जिम्मेदार ने वहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण भी करा दिया है। जबकि उपरोक्त जमीन श्रेणी 6 के अंतर्गत आती है जिस पर सिर्फ सरकारी भवनों का निर्माण हो सकता है। वही तालाब एवं हाटबाजार की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी जिसके चलते 25 सितंबर को हल्का लेखपाल द्वारा पैमाईश कर अवैध कब्जाधारियों की तीन दिनों का अल्टिमेटम दिया गया था कि कब्जा हटा लें अन्यथा की स्थिती में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। लेकिन एक पखवाड़ा का समय हो गया है फिर भी उक्त लोगों का अवैध कब्जा बरकरार है। इतना ही नही आरोपी कब्जाधारियों द्वारा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकियां लगातार दी जा रही है। जिससे शिकायकर्ता ने उप जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए जान माल की रक्षा के साथ अवैध कब्जाधारियों पर कानूनी कार्यवाही शीघ्र अमल में लाए जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*