जोधपुर04अक्टूबर*51 कन्याओं का पूजन किया
माँ अन्नपूर्णा विप्र सेवा संस्था एवम राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि चांदना भाकर ज्योतिश्वर महादेव मंदिर परिसर जोधपुर होमाष्टमी के पावन पर्व पर अक्षिता कछवाहा, पार्षद अशोक सिंह चौहान, राजेंद्र व्यास व प्रेम कँवर के नेतृत्व 51 बालिकाओं का वैदिक रीति से पूजन कर दुपट्टा पहनाकर व प्रसादी खिलाकर व भेंट कर कर सेवा की गई !
सेवा कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील ओझा, अंकित पुरोहित, अविनाश मुथा, गिरधारी लाल सोनी, बद्रीनारायण हर्ष, आशीष पुरोहित, दीनदयाल पुरोहित, महेश जोशी, आनन्द व्यास, श्रीमती मैना व्यास, रामलीला वती भाटी, इंद्रा, राजश्री, पदमा आदि द्वारा सहयोग किया गया!
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या7जुलाई25*जनपद में सूखे के जैसे हालात,निकल रही कड़ाके की धूप तो दूसरी तरफ सरयू नदी के जलस्तर ने चेतावनी बिंदु को किया पार।
लखनऊ7जुलाई25*शादी अनुदान योजना से हजारों दिव्यांग दंपतियों को मिल रहा सम्मान और सहयोग*