पंजाब03अक्टूबर*दलमीर खेड़ा में सडक़ का बुरा हाल,
बीडीपीओ व सरपंच की लापरवाही से लोगों ने गंदगी डालकर सडक़ दबाई, पानी भरा होने से गुजरना हुआ मुश्किल
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): गांव दलमीर खेड़ा में बीडीपीओ व सरपंच की लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव से गुजरने वाली सडक़ को ग्रामीणों ने गंदगी डालकर दबा दिया है और अब इस सडक़ पर पानी भी भर जाता है जिससे सडक़ टूटने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पानी भरा होने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों ने माग की है कि सडक़ पर से जल्द से जल्द गंदगी को हटवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:6, सडक़ पर पड़ी गंदगी व भरा पानी।

More Stories
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है
कानपुर नगर २४ जनवरी २६**जनता के लिए जल कल विभाग और उसका ठेकेदार बना यमराज*
कानपूर नगर २४ जनवरी 26 *स्को द्वारा मरम्मत व रखरखाव कार्य के चलते शहर के करीब एक दर्जन फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।