पंजाब29सितम्बर*बस स्टैंड जैन नगर रोड पर हुए विकास के कारण हुए विनाश से लोग परेशान
अबोहर, 28 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): शहर में जगह-जगह विकास के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन कई जगहों से विकास के कारण हुए विनाश लोग परेशान हैं। बस स्टैंड जैन नगर रोड पर भी इसी तरह का विनाश लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सडक़ पर बने हुए खड्डों के कारण लोगोंं को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर लोग खड्डों के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है जिससे खड्डे दिखाई नहीं देते और लोग फिसल जाते हैं। लोगों व यहां के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि इन खड्डों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये।
फोटो 3, जैन नगर रोड पर बने ख्डडे।
More Stories
तिरुवनंतपुरम15अक्टूबर25*केरल_का_कमाल, देश के साथ दक्षिण एशिया का पहला राज्य बना
नई दिल्ली15अक्टूबर25*दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी नहीं मिलेगा*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*