*सराहनीय कार्य*
*मीडिया सेल, जनपद गोण्डा*
*दिनांक 27.09.2022*
गोण्डा27सितम्बर*आरोपी अभियुक्तगण को हुई 07-07 वर्ष के सश्रम कारावास व रूपए 10-10 हजार के अर्थदण्ड की सजा-*
*‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत प्रभावी पैरवी से जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्तगण को हुई 07-07 वर्ष के सश्रम कारावास व रूपए 10-10 हजार के अर्थदण्ड की सजा-*
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्तगण को 07-07 वर्ष सश्रम कारावास व रु0 10-10 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।
मुकदमा वादी वरूण कुमार शुक्ला निवासी ढोढियापारा, राजासगरा, थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पुलिस ने हथगोला फेककर जानलेवा हमला करने के आरोप में अभियुक्तगण 01.विष्णु प्रसाद 02. रामरंग भारती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना वजीरगंज के पैरोकार हे0का0 रामदास के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट गोण्डा ने 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास व रू0 10-10 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
*अभियुक्तगण का नाम पता-*
01. विष्णु प्रसाद पुत्र लालता निवासी ग्राम ढोढियापारा, राजासगरा, थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
02. रामरगं भरती पुत्र सुर्यलाल निवासी ग्राम ढोढियापारा, राजासगरा, थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0- 270/2009, धारा 307, 504 भा0द0वि0 थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*