औरैया27सितम्बर*जिला प्रोवेशन विभाग आखिरकार समाज के साथ क्यो घिनौना खेल खेलकर क्या सावित करना चाहता है
विगत 12अगस्त 2022 को 50 शैय्या अस्पताल में एक विक्षिप्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था और 13 अगस्त को वह अस्पताल में उस बच्ची को छोड़कर चली गई थी, उस बच्चे को सीएमओ मैडम ने लिखित कार्यवाही पूरी करते हुए प्रेसली कलेक्ट्री रोड दिबियापुर निवासी होमगार्ड महिला को सुपुर्द कर दिया गया था, परन्तु न जाने जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री आशुतोष सिंह को क्या दिमागी कीड़ा सुझा उन्होंने बेचारी उस होमगार्ड महिला को औरैया से लखनऊ के चक्कर लगवाकर बुरी तरह परेशान करके रख दिया था, जिस दिन इस महिला को लखनऊ ले जाकर इससे बच्ची छीनकर बालग्रह में जमा करवा ली गयी थी बेचारी बुरी तरह बिलख बिलख कर रो रही थी, बच्चे के प्रति एक माँ का जो प्यार एवम लगाव हो जाता है शायद हमें लगता है कि जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री आशुतोष सिंह को या तो कोई संतान नही या फिर संतान का इन्हें कोई दर्द नही
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*