टोंक26सितम्बर* श्री सचिन पायलट जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की कामना के लिए मौलवियों एवम पण्डितों ने दुआ एव हवन किया
आज ओम विहार कॉलोनी में अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान ने पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की कामना के लिए एक तरफ़ मुस्लिम मौलवियों द्वारा आयत-ए-करीमा पढ़वाया गया और दुआ की गई और दूसरी और पंडितों द्वारा हवन कराकर पायलट साहब के मुख्यमंत्री बनने की कामना के लिए प्रार्थना की गई मौजूद रहें प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, हाफ़िज़ फरग़ब , पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा, हाफ़िज़ रहमान, रामस्वरूप चौधरी, शाहिद खान, जाफर अली, रामप्रसाद चौधरी, सलीम खान, सुशील पंवार, आदि*
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*