May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी24सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

[24/09, 07:56] +91 99560 44608: *शिक्षक से चेयरमैन बनने की नियत रखने वाले शिक्षक की बदनीयती शुरू*

*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी* बेसिक शिक्षा परिषद के पश्चिम शरीरा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात एक शिक्षक इन दिनों नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा से चेयरमैन का चुनाव लड़ने का ख्वाब देख रहा है स्कूल में ड्यूटी करने के बजाय यह शिक्षक ड्यूटी छोड़कर अपने चुनाव प्रचार में लग गया है कुछ देर स्कूल में रहने के बाद यह शिक्षक स्कूल छोड़कर चुनाव प्रचार में लग जाता है अपने चुनाव प्रचार को गति देने के लिए उक्त शिक्षक ने राजेंद्र सोनकर को 10 हजार रुपए महीने वेतन पर प्रचार करने के लिए लगाया था नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक राजेंद्र ने उक्त शिक्षक के चुनाव का प्रचार किया लेकिन जब राजेंद्र ने शिक्षक से अपनी मेहनताना मांगी तो उसके साथ शिक्षक में गाली गलौज कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया है स्कूली बच्चों को पढ़ाने के बजाय शिक्षक द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने से बेसिक शिक्षा की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है लेकिन कई महीने से शिक्षण कार्य छोड़ कर स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक के कारनामे को अभी तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया है इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए राजेंद्र से शिक्षक स्कूल में भी बच्चों को पढ़ाने का काम लेते थे लेकिन जब राजेंद्र को मेहनताना मांगी तो उसकी नियत बदल गयी कई महीने बाद भी शिक्षक से मजदूरी की रकम नहीं मिली तो राजेंद्र ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शिक्षक से चेयरमैन बनने की नियत रखने वाले अध्यापक के कारनामों की शिकायतें शुरू कर दी हैं अब सवाल उठता है कि अभी नुमाइंदगी नहीं हुई हैं बाद नियति और गुंडई शुरू हो गई है यदि आम जनता ने शिक्षक को चेयरमैन बना दिया तो यह कितनी गुंडई और बेईमानी करेंगे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

[24/09, 07:56] +91 99560 44608: *झूठी रिपोर्ट दे कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं लेखपाल*

*बडन पुर कादीपुर की बंजर आराजी संख्या 303 पर दबंगो के कब्जे की शिकायत के बाद भी नही खाली हुई सरकारी भूमि*

*कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के बडनपुर कादीपुर ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि बंजर संख्या 303 पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है मामले की दर्जनों बार शिकायत आला अधिकारियों से हुई लेकिन कब्जा धारक दबंगों से चंद्र रुपए पाकर लेखपाल लगातार अधिकारियों को झूठी कहानी बता कर रिपोर्ट भेजकर गुमराह कर रहा है सरकारी जमीन पर कब्जे को खाली कराने के बाजार कब्जा धारकों को संरक्षण देकर सरकारी जमीन कब्जा कराने वाले लेखपाल के कारनामे को आला अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा और सरकारी जमीन को कब्जा धारकों के कब्जे से मुक्त कराना होगा

सिराथू तहसील के बडन पुर कादीपुर गांव की सरकारी आराजी संख्या 303 में सोनम देवी के कब्जे की शिकायत ग्रामीणों ने 24 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी से किया था जिस पर उन्होंने एसडीएम सिराथू को कार्यवाही करने का निर्देश दिया था लेकिन डीएम को शिकायती पत्र देने के बाद भी सरकारी भूमि से कब्जा नहीं खाली हो सका है शिकायत के बाद भी सोनम देवी का कब्जा लगातार सरकारी भूमि पर बरकरार है आराजी 302 उन्होंने खरीद किया है खरीद की हुई जमीन पर सोनम देवी पूर्व से काबिज हैं और उसके बाद अपनी खरीदी जमीन के अलावा भी उन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है खरीद की हुई जमीन से अधिक जमीन कब्जा करने वाली सोनम देवी के कब्जे के मामले में लेखपाल बराबर अधिकारियों को गुमराह कर कब्जा धारक सोनम देवी का बचाव कर रहा है लेखपाल का यह कारनामा बेहद गम्भीर है और लेखपाल के इस कारनामे पर आला अधिकारियों ने यदि गंभीरता से जांच कराई तो लेखपाल पर कठोर कार्रवाई होना तय है।

[24/09, 07:57] +91 99560 44608: *दलित बालिका से अभद्रता करने वाले दबंगों की नहीं हुई गिरफ्तारी*

*कौशांबी* कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के हब्बू नगर सिपाह के मजरा रामपुर बढनावा की सरिता देवी सरोज के साथ गांव के दबंगों ने मारपीट गाली-गलौज अभद्रता की थी मामले में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई थी रात भर हवालात में रक्खी थी लेकिन उसके बाद आरोपी को थाने से छोड़ दिया गया सूत्रों की माने तो क्षेत्र के ग्राम प्रधान के जरिए आरोपियों ने 25 हजार रुपए चौकी पुलिस तक पहुंचाने के लिए दिया है बताया जाता है कि चौकी पुलिस और ग्राम प्रधान ने आधी आधी रकम बांट लिया उसके बाद आरोपी थाने के हवालात से छूट गए जिससे आरोपी जेल नहीं गए पीड़िता ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दबंगों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है।

 

About The Author