यूपी आज तक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़4सितम्बर*थाना माचलपुर पुलिस द्वारा नातरा झगड़ा मांगने वाले आरोपी के विरुद्ध किया अपराध पंजीवद्ध*
जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) द्वारा गम्भीर अपराध में तत्परता से कार्यवाही हेतू लगातार निर्देशित किया गया । थाना माचलपुर में दिनांक 12.09.22 को फरियादी प्रेमसिंह पिता रघुनाथ तवर उम्र 55 साल निवासी ग्राम किशनपुरा गादन ने आरोपी बाबूलाल तवर ग्राम नयागांव थाना भालता, जिला झालावाड के द्वारा नातरा झगड़ा के विवाद को लेकर फरियादी से 5 लाख रूपये झगड़े के मांगे और नहीं देने पर गांव में नुकसान करने की धमकी दी जिस पर फरियादी ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माचलपुर में उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 292/2022 धारा 384 ipc का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद राजगढ़ व एसडीओपी श्री आनंद राय खिलचीपुर के निर्देशन में थाना माचलपुर पुलिस टीम को शीघ्रता से नातरा झगड़ा के आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतू निर्देशित किया गया ।
थाना माचलपुर पुलिस टीम द्वारा नातरा झगड़ा के पैसे मांगने बाले आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई टीम के द्वारा आरोपी के घर व ग्राम में तलाश किया गया आरोपी घटना समय से फरार है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें