औरैया12सितम्बर*कोरोना काल से बंद मेमो ट्रेन का संचालन शुरू होने से लोगो मे खुशी*
*कंचौसी,औरैया।* कानपुर से सुबह सात बजे चलकर दोपहर में आगरा पहुंचने वाली 64153 का संचालन सोमवार से चालू हो जाने से सुबह पश्चिम की तरफ जाने व शाम को लौटने वाले दैनिक व अन्य यात्रियों को बडी राहत मिली है जो वर्षो से निजी वाहन व फफूंद स्टेशन से सुपर फास्ट गोमती एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस का सहारा लेते थे जो इटावा,टुंडला, कानपुर, दिल्ली आदि कुछ स्टेशनो पर रूकती है लेकिन अन्य स्टेशनो पर आने जाने वाले यात्री परेशान थे। यह ट्रेन सोमवार को नये रैंक मे नौ बजे के बाद जिले के पहले स्टेशन कंचौसी पहुंची। उस समय यात्रा करने वालो से अधिक देखने वाले थ। जिसके चलाये जाने की माँग हर वर्ग के लोगो द्वारा रेलवे के अधिकारियो से की जाती रही है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*