मथुरा ब्रेकिंग
यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान
मथुरा02अगस्त*दुकान मालिक से परेशान महिला पहुंची एसएसपी ऑफिस
दुकान मालिक पर लगाए मनमानी के आरोप
किराये पर चला रही महिला अपने रेडीमेड शोरूम
मथुरा एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही महिला का आरोप है कि वह मथुरा में अपनी रेडीमेड कपड़ो की दुकान चलाती है उस महिला ने मथुरा के राधारानी ज्वेलर्स के मालिक पवन अग्रवाल से अप्रैल 2021 को एग्रीमेंट के तहत एक दुकान किराये से ली थी शर्त के अनुसार एग्रीमेंट 5 साल का था मगर दुकान मालिक परेशान कर रहा है जबकि किराया समय से दिया जा रहा है उसके वावजूद भी लगातार परेशान कर रहा है और अपने लड़को से सामान को भी लूट खसोट करवाता है और मेरी दुकान की बिजली पानी सब बंद कर दिया है जबकि में उसके खिलाफ कृष्णा nagar कोतवाली भी चक्कर लगा लगा कर थक गई हूं मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि में अकेले ही दुकान चलाती हूं वही पवन अग्रवाल के ऊपर galat व्यवहार और अश्लील शब्द का भी इस्तमाल किया है और पुलिस पर पवन अग्रवाल के दबाब के कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है ऐसा भी कहना है और पवन अग्रवाल के बारे में कहना है कि वह व्यक्ति शातिर किस्म का अपराधी भी है उसके खिलाफ कई मामले हैँ में आज एसएसपी से अपने लिए न्याय के लिए आई हूँ कि मेरी मदद कि जाए और पवन के खिलाफ कार्यवाही कि जाए
More Stories
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*