April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भदोही02अगस्त*कुख्यात/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान*

भदोही02अगस्त*कुख्यात/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान*

भदोही02अगस्त*कुख्यात/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान*
*√कुख्यात गैंगलीडर अभियुक्त विजय मिश्र द्वारा आपराधिक तरीके से डरा धमका कर स्वयं और अपने परिजनों के नाम से जमीन की वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर क्रय की गई करोड़ों रुपए की अचल सम्पत्ति अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी कुर्क*
*√कुर्क की गई अचल सम्पत्ति की कुल कीमत ₹3,34,37,700/- (03 करोड़ 34 लाख 37 हजार 07 सौ रुपये)*
*√पूर्व में भी गैंगस्टर अभियुक्त की आपराधिक कृत्यों के धन से अर्जित करोड़ों रुपये की सम्पत्ति की गई है जब्त*

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में संगठित होकर अपराध कारित करने वाले पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कुख्यात गैंगलीडर अभियुक्त विजय मिश्र पुत्र स्व0 रामदेव मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा अपने गैंग के साथ आर्थिक भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु आपराधिक तरीके से डरा धमकाकर स्वयं व गैंग के सक्रिय सदस्य, पुत्र- विष्णु मिश्र तथा पत्नी- रामलली मिश्रा व बहू- रूपा मिश्रा के नाम से वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर क्रय की गई जमीन मौजा नवधन तहसील ज्ञानपुर अराजी संख्या 1396 रकबा से 0.013 हे0, 1398 रकबा से 0.170 हे0, 1399 रकबा से 0.071 हे0, 1400 रकबा से 0.284 हे0 1402 रकबा से 0.021 हे0 कुल पांच गाटा संयुक्त रकबा से 0.559 हे0 (5,590 वर्ग मीटर) है। वर्तमान खतौनी में विजय कुमार मिश्र पुत्र स्व० रामदेव मिश्र व रामलली मिश्रा पत्नी विजय कुमार मिश्र व रूपा मिश्रा पत्नी विष्णु कुमार मिश्र एवं विष्णु मिश्र पुत्र विजय मिश्र के नाम उक्त सम्पत्ति दर्ज है, जिसका कुल *अनुमानित कीमत मूल्य 3,34,37,700 /- रू0 ( तीन करोड़ चौतीस लाख सैतीस हजार सात सौ रूपये)* है। इनके द्वारा समाज विरोधी कृत्य करके अर्जित धन से स्वयं के नाम एवं अपने-अपने पत्नी के नाम से अचल संपत्ति रजिस्ट्री कराया गया है। पूर्व में भी गैंग लीडर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित करोड़ों रुपए की सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
वर्तमान में कुख्यात गैंग लीडर अभियुक्त विजय मिश्रा उपरोक्त के विरुद्ध गम्भीर अपराधों के कुल-83 अभियोग पंजीकृत हैं।
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही

About The Author