औरैया 31 अगस्त *दिव्यांग अधेड़ अचानक हुआ पैरालाइसिस का शिकार*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला निवासी एक दिव्यांग अधेड़ बुधवार की दोपहर औरैया कानपुर रोड स्थिति एक फास्ट रूट दुकान पर नाश्ता कर रहा था। उसी समय अचानक फेश पैरालाइसिस का शिकार हो गया। जिस पर पास पड़ोस के लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से चिकित्सकों ने स्थित गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया।
स्थानीय मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी दिव्यांग नित्यानंद पांडे 50 वर्ष जोकि पैरों से दिव्यांग है। वह बैसाखी के सहारे चलता है। बुधवार की दोपहर वह औरैया कानपुर रोड स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर नाश्ता कर रहा था , उसी समय अचानक वह फेश पैरालाइसिस की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसका मुंह टेढ़ा पड़ गया। इसके अलावा कुछ देर बाद उसकी जुबान भी चली गई। जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोगों ने उसे 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। अधेड़ की हालत स्थिर बनी हुई थी।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत
*देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) की टीम ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है