Auraiya 16 अगस्त *मां मंगलाकाली मंदिर में स्थित 3 मंदिरों के दानपात्र व घण्टा चोरी*
*पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने में जुटी*
*फफूंँद,औरैया।* ककोर मार्ग पर गांव जैतपुर के पास में स्थित सुप्रसिद्ध माता मंगलाकाली मंदिर पर बने तीन मन्दिरो में अज्ञात चोरों के द्वारा दानपात्र व 21,21 किलो के तीन घण्टे चोरी कर घटना को अंजाम दिया। सुबह मन्दिर के कपाट खोलने गये महान्त के देखने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, इसके बाद जांच पड़ताल करते हुए चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
मंगलवार की रात्रि में फफूंँद ककोर मार्ग पर गांव जैतपुर के पास में स्थित सुप्रसिद्ध माता मंगलाकाली मंदिर पर शिव मंदिर, हनुमान मन्दिर व श्रीराम सीता के मन्दिरो पर रखें तीन दान पात्र व 21, 21 किलो पीतल के तीन घण्टा आज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। सुबह मंदिर के कपाट खोलने गये महान्त आमोद नाथ दास को घंटा और दान पात्र न मिलने पर दंग रह गये। जानकारी पर गांव के लोग पहुंच गये। पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राकेश शर्मा व पुलिस टीम के साथ पहुँचे, जहां पर जांच पड़ताल की। तथा मन्दिर परिसर में लगें सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले , जिसमे दो लोग मन्दिर में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। तीन मन्दिरो में हुई चोरी से भक्तों में गहरा आक्रोश ब्याप्त है। भक्तो ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किये जाने की मांग की है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना पता लगी थी मौके पर गये थे सीसीटीवी कैमरे में दो लोग दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन