जोधपुर पत्रकार महेंद्र सिंह
जोधपुर 15अगस्त*फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा बैनर तले स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया…..
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन 75 आजादी अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा रैली
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपुरोहित के नैतृत्व में तिरंगा यात्रा जोधपुर शहर में 10 किलोमीटर की यात्रा निकाली गई जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सरक्षंक ने सभी फोटोग्राफर द्वारा ट्राफिक नियमों का पालन कराते हुए यात्रा निकाली गई रैली का जगह जगह पर स्वागत किया गया
संस्था के सचिव संदीप टाक ने बताया कि
रैली में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कच्छावाहा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया
रैली के सहयोजक रविकुमार प्रजापत व ललित प्रजापत थे
कार्यक्रम में जोधपुर शहर फोटोग्राफर जिसमें संदीप भाटी नरेश गहलोत महेश गहलोत लक्षमण सांखला महेन्द्र कुमार पुरोहित विक्रम सोलंकी जयप्रकाश अब्दुल रहमान अनील गोपा राजेन्द्र सांखला रामेश्वर सुरेश जांगिड़,समस्त सदस्य मोजुद थे! संरक्षक मनीष टाक सबका आभार व्यक्त किया…
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏