औरैया10अगस्त*नेहरू युवा केंद्र ने चलाया हर घर तिरंगा कार्यक्रम
औरैया जनपद केअछल्दा ब्लाक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया इटली ग्राम पंचायत के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में कार्यक्रम चला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का के प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव ने कहा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए नेहरू युवा केंद्र अग्रणी कार्य कर रहा है इससे समाज में नया माहौल पैदा होगा युवा पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण कर रहे हैं जिससे भारतीय सभ्यता का ह्रास हो रहा है भारतीय सभ्यता को बनाए रखने के लिए हमें भारतीय पद्धति में जीना होगा जिससे भारत वर्ष विश्व गुरु बनेगा युवा देश का भविष्यहैं युवा ही आगे चलकर डीएम एसपी मंत्री मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनते हैं इनका विकास होगा तो देश का विकास संभव है कार्यक्रम के जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा भारतवर्ष आज आजादी के अमृत महोत्सव का 75v वर्षगांठ मना रहा है इस उपलक्ष में जिले में सिलसिलेवार लगातार हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए नेहरू युवा केंद्र 75 और नए युवा मंडलों का गठन करने जा रहा है उत्साही इच्छुक युवा अपने बायोडाटा सहित औरैया कार्यालय पर अपना फार्म भर कर जमा कर सकते हैं 15 से 29 वर्ष की युवाओं को इस युवा मंडल में सम्मिलित किया जाता है इन्हें प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाता है तथा रोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है जिससे उनका भविष्य सुनहरा हो सके प्रगति की मुख्यधारा से जुड़ सकें इस अवसर पर प्रमुख रूप से लेखाकार सर्वेश बाथम अजय राजपूत विनय आयुषस्वयंसेवी नेहा दीक्षित सहित तमाम कार्यकर्ता एवं अध्यापक अध्यापक आएं सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे सफल संचालन जयेश मिश्रा ने किया
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी