July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

लखनऊ10अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

[10/08, 12:12] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ –

उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार पर सेक्टर 16 इंदिरा नगर स्थित उन्ही के ऑफिस में करीब 2 दर्जन लोगों ने बोला हमला।

लोहे के रॉड से विजय पर किया हमला, हमलावर हुए फरार, हमलावर सीसीटीवी में हुए कैद पुलिस मौके पर पहुची।

दर्जनों की संख्या में व्यापारीगण मौके पर इकट्ठा, व्यापारियों ने किया रोड जाम का प्रयास।

पुलिस ने समझा बुझाकर कराया मामला शांत। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

थाना गाजीपुर क्षेत्र का मामला।।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/08, 12:14] Ankur Gupta Bidhuna: मित्र पुलिस के कारनामें

कानपुर-

गोरखधाम एक्सप्रेस में उप्र के सिपाहियों ने टीटी को पीटा ।

अब सिपाही जी साहब बगैर टिकिट यात्रा कर रहे थे, टीटी रामबरन लखनऊ से चढ़े ।
टिकिट मांगने पर दोनो सिपाहियों ने टीटी को हड़काया तो टीटी ने कहा कि आप कानपुर में उतर जाइएगा।

जब कानपुर में टीटी ने उन दोनो सिपाहियों से उतरने को कहा तो उन दोनों ने टीटी की पिटाई की और ट्रेन से नीचे फेंकने लगे,
तब यात्रियों ने हस्तक्षेप कर टीटी को मुश्किल से बचाया !

टीटी ने जीआरपी थाना कानपुर में तहरीर दी है, पर अभी तक इंस्पेक्टर द्विवेदी साहब ने एफआईआर दर्ज नहीं की है ।
दोनों मित्र पुलिस के सिपाही टीटी को तहरीर वापस लेने की धमकी थाने में ही दे रहे हैं !

मित्र पुलिस को यह शिक्षा कौन देगा कि टिकिट लेकर यात्रा करनी चाहिए ।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/08, 12:15] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग लखनऊ।

इलाज की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। मंगलवार को सर्वे का काम पूरा हो गया है। 175 स्थान चिह्नित किए गए हैं। जहां कैमरे लगाए जा सकते हैं
[10/08, 12:18] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ।

अंसल ग्रुप पर छाये मुसीबत के बादल!

आवंटियों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़पने वाले अंसल ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू किया!

जल्द ही अंसल ग्रुप के निदेशको से पूछताछ करेगी ईडी!

कंपनी के मालिक सुशील असंल, उनके बेटे प्रणव असंल के अलावा हरीश गुल्ला, अंसल लखनऊ के प्रोजेक्ट हेड अरूण मिश्रा से होगी पूछताछ !

अंसल एपीआई के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत लखनऊ के गोसाईगंज, पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी, विभूति खंड, हजरतगंज थाने में 160 से अधिक केस है दर्ज!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.