बड़ी खबर
अयोध्या08अगस्त*डाक्टर राजेश तिवारी पुलिस वर्दी के लिये एक मानवता का मिशाल पेश की
*जिले में सीओ अयोध्या व सीओ ट्रैफिक पद पर तैनात डाक्टर राजेश तिवारी पुलिस वर्दी के लिये एक मानवता का मिशाल पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।* सौम्य शील व अनुभवी पुलिस अधिकारी सीओ अयोध्या व सीओ ट्रैफिक डाक्टर राजेश तिवारी जहां एक ओर अपने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर सावन माह में होने वाले सावन मेला को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने में जुटे हैं।इस मौके पर जहां एक ओर उनकी पैनी नजर मेले में आने वाले समस्याओं से श्रद्धालुओं को निजात दिलाना रहता है।वही इस मौके पर इनकी पैनी नजर इस सावन मेला में अयोध्या आने वाले बूढ़े बुजुर्ग व कमजोर श्रद्धालुओं पर टिकी रहती है।जो समय रहते वे उनकी मदद करते हुये दिखाई देते हैं।इसी तरह का एक नजारा आज मंगलवार को हनुमान गढ़ी पर दिखाई दिया जब वहां दर्शन करने एक बुजुर्ग महिला चक्कर आने से गिर गई।जब उक्त बुजुर्ग महिला श्रद्धालु पर सीओ अयोध्या व सीओ ट्रैफिक डाक्टर राजेश तिवारी की नजर पड़ी तो उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ तुरंत वहां पहुंच कर उक्त बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया।सूत्र के मुताबिक सीओ अयोध्या व सीओ ट्रैफिक डाक्टर राजेश तिवारी अयोध्या जनपद में लोगो की भीड़ को काबू करने के लिए,शान्ति व कानून-व्यवस्था एवं आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से ड्यूटी पर तैनात है।उसी समय अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मन्दिर पर एक बुजुर्ग महिला चक्कर खाकर गिर गयी जिस पर ड्यूटी पर तैनात क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी द्वारा तत्काल बुजुर्ग महिला को किनारे बैठाकर ओआरएस का घोल दिये एवं मौजूद चिकित्सीय टीम द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया।कुल मिलाकर उनके व उनके टीम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य से वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए कहते दिखाई दे रहे थे।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें