झाँसी06अगस्त* ग्राम प्रधान के हुए उपचुनाव में पार्वती अहिरवार मतगणना में विजई घोषित की गई।
मऊरानीपुर (झांसी) विकास खंड बंगरा की ग्राम पंचायत बगरौनी में उपचुनाव शांति तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें शुक्रवार को हुई मतगणना में पार्वती देवी अहिरवार को 117 बोटों से विजई घोषित कर दिया गया। इस दौरान मऊरानीपुर तहसीलदार मनोजकुमार, मतगणना अधिकारी के के सिंह, उल्दन थानाध्यक्ष उल्दन अजमेर सिंह भदौरिया, बंगरा पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह की देखरेख में ग्राम प्रधान के उपचुनाव में नव निर्वाचित महिला प्रधान पार्वती देवी पत्नी रामकुमार को घर तक पहुंचाया गया। जहां पर बगरौनी के ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर तथा गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।
More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*