मऊरानीपुर06अगस्त*श्रावण मास में हो रही जय बंम बंम भोले की।
मऊरानीपुर ( झांसी) । ग्राम देवरीघाट में लक्ष्मन सिंह बैंस के आवास पर पंडित रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, कमलेश शास्त्री, शालिकराम रावत आदि विद्वानों पंडितों द्वारा द्वारा 21 हजार शिवलिंग निर्माण, शिर्वाचन एवं महामृत्युंजय का जाप व पाठ किया गया। इस दौरान यजमान रत्ना सिंह अमर सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरपाल सिंह, सुखपाल सिंह, बहादुर सिंह, भानप्रताप सिंह, अक्षय रिछारिया, कल्लू महाराज, राजू अड़जरिया, आनंद सिंह ,देवेंद्र सिंह, रम्मू सिंह, रोहित,आर्यन, कान्हा आदि मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।