February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ04अगस्त*नेताजी” सुभाषचंद्र बोस के बाद नेता हैं जिन्हें पूरा देश “नेताजी” के नाम जानता है ::अरविंद सिंह गोप*

लखनऊ04अगस्त*नेताजी” सुभाषचंद्र बोस के बाद नेता हैं जिन्हें पूरा देश “नेताजी” के नाम जानता है ::अरविंद सिंह गोप*

लखनऊ04अगस्त*नेताजी” सुभाषचंद्र बोस के बाद नेता हैं जिन्हें पूरा देश “नेताजी” के नाम जानता है ::अरविंद सिंह गोप*

* *राजनीतिक शिखर पुरुष के मार्गदर्शन में राजनीति सीखी है जो “नेताजी” सुभाषचंद्र बोस के बाद नेता हैं जिन्हें पूरा देश “नेताजी” के नाम जानता है। ::अरविंद सिंह गोप*

मेराज अहमद

लखनऊ उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 4 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व कैबिनेट मन्त्री मा. अरविन्द कुमार सिंह “गोप” जी ने समाजवादी पार्टी लखनऊ के नगर कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी के निर्देश पर चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की व उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें गर्व है कि हम लोगों ने ऐसे राजनीतिक शिखर पुरुष के मार्गदर्शन में राजनीति सीखी है जो “नेताजी” सुभाषचंद्र बोस के बाद इकलौते नेता हैं जिन्हें पूरा देश “नेताजी” के नाम से आदर से बुलाता है। मा. गोप जी ने युवाओं कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुये कहाकि पद और क़द में अपने से वरिष्ठ लोगों का सदैव सम्मान करने से आपका भी सम्मान बढ़ता है। स्व. भगवती सिंह के साथ अपनी स्मृतियों को साझा करते हुये कहाकि उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के निष्ठावान एवं अनुशासित तरीक़े से समर्पित किया, इससे हम सभी को सीख लेते हुये पार्टी को मज़बूत कर आगे बढ़ना है। मा. गोप जी ने कहाकि हमें भाजपा जैसी मायावी पार्टी से मुक़ाबला करना है, भाजपा के लोग जानते हैं कि देश में एकमात्र मा. अखिलेश यादव जी ही ऐसे नेता हैं जो उन्हें सत्ता से बेदख़ल करने का सामर्थ्य रखते हैं। इसलिये तमाम षड्यन्त्रों के माध्यम से कमजोर करने की कोशिश हो रही है, हमें सतर्क रहते हुये पार्टी को मज़बूत करने का काम करना है और आगामी लोकसभा चुनाव में मा. अखिलेश जी को अधिक से अधिक सांसद जिताकर बड़ी राजनीतिक ताक़त देने का काम करना है। इस अवसर पर सुशील दीक्षित, राजकुमार मिश्रा, रविदास मेहरोत्रा, फ़िदा हुसैन अंसारी, मधु गुप्ता, मीरा वर्धन, विजय सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, दीपक रंजन, अशोक यादव, राशिद अली, मुकेश शुक्ला, मुजीबुर्रहमान बब्लू, सौरभ सिंह यादव, मो. एबाद, इरशाद अहमद, राजिया नवाज़, वीर बहादुर सिंह, पूजा शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह राजू गांधी, आशुतोष वर्मा, जितेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप शर्मा, प्रदीप सिंह बब्बू, नवीन धवन बँटी, अहमर शफ़ी बब्लू, राजकुमार मौर्या, प्रशांत यादव, प्रदीप पाण्डेय सहित काफ़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.