मऊरानीपुर02अगस्त*दलहनी खरीफ की फसलें पीला मैजिक रोग से हुई ग्रस्त किसानों ने अनुदान पर दवा उपलब्ध कराने की मांग।
मऊरानीपुर ( झांसी) । अल्पवर्षा के चलते क्षेत्र के किसानों ने परेशानियों से जूझते हुए जैसे तैसे खरीफ की फसलों को तैयार किया जा रहा है। लेकिन उसमें इस दौरान पीला रोग लगने से उर्द, मूंग की फसलें खेतो में सूखने लगी है। जिससे चिंतित किसानों ने मऊरानीपुर स्थित कृषि रक्षा इकाई पर फसलों में लगने वाले रोगों के उपचार के लिए अनुदान पर दवाईयां उपलब्ध कराने की मांग जिला कृषि अधिकारी झांसी से की है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवा निवासी प्रगतिशील किसान हनुमत सिंह सोलंकी ने बताया की अल्प वर्षा से जूझते हुए किसानों ने खेतों में उर्द, मूंग, मूंगफली,तिल की फसलें बोई गई है। लेकिन उसमें तमाम प्रकार के कीट रोग के साथ पीला रोग भी लग गया है जिससे हरी भरी फसल खेत में ही सूखने लगी है। उन्होंने बताया की पीला मैजिक रोग लग जाने के कारण फसलें सूखने लगी है। जिसकी रोकथाम के लिए किसान प्राइवेट दुकानों पर अधिक कीमत में दवाईयां मिल रही है जो किसानों के हैसियत से बाहर है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी झांसी से मऊरानीपुर स्थित कृषि रक्षा इकाई पर खरीफ फसलों को कीट पतंगा रोगों से बचाने के लिए अनुदान पर दवाईयां उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
More Stories
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज