July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

कौशाम्बी16जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

[7/16, 14:00] Anil: *दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना कई इलाकों में हो रही बारिश ।*
[7/16, 14:00] Anil: *लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में एडिशल एसपी की पोस्टिंग की है गिरिजेश कुमार को लखीमपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ भेजा गया है निवेश कटिहार को महाराजगंज से सीबीसीआईडी लखनऊ भेजा गया है आशीष कुमार सिंह को बाराबंकी से महाराजगंज भेजा गया है अनिल कुमार को भर्ती बोर्ड लखनऊ से ललितपुर भेजने का निर्देश दिया गया है*
[7/16, 14:21] +91 86019 55042: *दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट*
कौशांबी-पिपरी थाना क्षेत्र के परई गांव में आशा देवी पत्नी गुरुप्रसाद पासी अपना किसी तरह से जीवन यापन करते हैं दबंगों ने घर में घुसकर मार-पीट करना शुरू कर दिया।
परई गांव निवासिनी ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि ओम शंकर ,संगीता देवी पत्नी विजय और दो लोग अज्ञात निवासी लुधौर दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट और अश्लील हरकतें करने लगे घर में रखे सामान को तोड़फोड़ कर समान तितर-बितर कर दिया मारपीट करने से वादिनी को गंभीर चोटे आई है। पुलिस तहरीर पाकर अभियुक्तों के खिलाफ लिखा पढ़ी करके छानबीन में जुट गई है।
गणेश अग्रहरि- जिला संवाददाता कौशांबी टाइम
[7/16, 14:21] +91 86019 55042: *किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक*
कौशांबी-पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव के एक किशोरी को बहला-फुसलाकर एक युवक भगा ले गया।
बताया जा रहा है की एक गांव की एक किशोरी उम्र 17 वर्ष को गांव का ही अमन पुत्र सानू टेलर किशोरी को बहला-फुसलाकर कहीं बाहर भगा ले गया
राजेंद्र तिवारी -ब्यूरो प्रमुख कौशांबी टाइम
[7/16, 14:21] +91 86019 55042: *दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराली जन विवाहिता को करते हैं परेशान*
कौशांबी-कोखराज थाना क्षेत्र के आलम चंद निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र केदारनाथ सिंह अपनी पुत्री पूजा की शादी बसेड़ी गांव में सरोज कुमार यादव पुत्र उदय राज यादव के साथ विवाह किया था और काफी दहेज भी दिया था लेकिन दहेज के लोभी सरोज कुमार यादव पुत्र उदयराज यादव ,शांति देवी पत्नी उदय राज ,और उदय राज एक राय होकर आए दिन पूजा आऔर पूजा के पिता से दहेज की मांग करते रहते हैं ।बताया जा रहा है कि पूजा के पिता गांव में रह कर खेती किसानी का काम करते हैं उनके पास अधिक दहेज देने का साहस नहीं है और पूजा के पिता ने दहेज देने से इनकार कर दिया जिससे दहेज ना पाकर दहेज के लोभी आए दिन पूजा को मारते पीटते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं ।से पूजा के पिता ने कोखराज थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
गणेश अग्रहरि -जिला संवाददाता कौशांबी टाइम्स
[7/16, 14:21] +91 86019 55042: *शादी का झांसा देकर शादी से मुकर गया युवक*
सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को अढौली

थाना धाता फतेहपुर के विवेक पुत्र अवधेश ने किशोरी को शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था किशोरी के पिता अब शादी के लिए जब कहने लगा तो युवक का पिता अवधेश पुत्र बलराम ,युवक का भाई कामता पुत्र अवधेश ,एक राय होकर शादी करने से इनकार कर दिया किशोरी का पिता क्षुब्ध होकर सैनी थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
गणेश अग्रहरि -जिला संवाददाता कौशांबी टाइम

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.