औरैया30जून*रूरुगज चौकी इंचार्ज एव सिपाहियों ने कानून व्यवस्था को क्षेत्र मै किया कायम
टीम योगी सपोटर संघ भाजपा जल्द करेगी सम्मानित।।
बिधूना/औरैया उत्तर प्रदेश सरकार के हमारे नेक ईमानदार मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जिस तरह से कानून व्यवस्था को कायम करने तथा अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने के लिए बराबर आदेश जारी कर चुके है ।सरकार के आदेशों का कडाई के साथ थाना बिधूना के तहत चौकी इंचार्ज रूरुगज तनमय तथा सिपाही विवेक कुमार ,मुकेश कुमार ने पूरे रूरुगज क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए भरसक प्रयास किये है तथा अपराधियों पर भी कार्य वाही की गई हैं और बराबर अभियान चलाकर अभी भी कार्य वाही की जा रही हैं।इसी को देखते हुए राष्ट्रीय टीम योगी सपोटर सघ युवा मोर्चा भाजपा के पृदेश सचिव तथा पृभारी कानपुर मण्डल ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने निर्णय लिया है कि हमारे टीम रूरुगज चौकी इंचार्ज तनमय तथा सिपाही विवेक कुमार ,मुकेश कुमार को जल्द ही सममानित करेगी।कयोंकि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का साफ निर्देश है कि जो अधिकारी जनहित में अच्छा कार्य करेगा उसको हमारे पदाधिकारी सममानित कर उनका मनोबल बढायेंगे तथा जो अधिकारी खराब कार्य करेगा उसको शिकायत कर निलंबित कराने का कार्य करेगें।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश