औरैया 28 जून *समाजसेवी ने भीषण गर्मी को देखते हुए बांटा शरबत*
*फफूंँद,औरैया।* मंगलवार को नगर के मुहल्ला चमनगंज मे इंद्रदेव को प्रसन्न करने के साथ ही राहगीरों को सूरज की तपिश से राहत पहुंचाने के लिए नगर के दिबियापुर रोड पर शरबत बांटा गया। पिछले 4 – 5 दिन से क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं कि कब सूर्यदेव का ताप कम होगा और इंद्रदेव प्रसन्न होकर बरसात करेंगे। इस मौके पर समाज सेवी अश्वनी पांडेय, आमित पांडेय, विनीत तिवारी, ज्ञानी यादव ,शिवा शुक्ला, मोहन अग्निहोत्री आदि ने शरबत वितरित किया।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*