औरैया15जून*जिले में कोरोना ने फिर दी दस्तक*
*बिधूना,औरैया।* जनपद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। बीते दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। जिनमें सभी को सौ शैया अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया गया है। सीएससी अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी को एहतियात बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच का कार्य लगातार जारी रहेग। इस दौरान जांच में सहार ब्लाक के ग्राम सौंथरा के दो जबकि पुरवा कमल सिंह सरमेडी पुरवा मुले आदि गांव के अलावा कस्बे के दिवियापुर रोड, लोहामंडी आदि सहित आधा दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस अवसर पर सीएससी अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ नियमित मास्क का प्रयोग करें, साफ सफाई रखें, साबुन से हाथ धोयें, और सैनेटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें| इस अवसर पर टीम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरुक किया।
More Stories
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*