जोधपुर13जून*लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233E_2 के प्री कैबिनेट मीटिंग ब्यावर यूनिक क्लब द्वारा आयोजित की गई
लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233E_2 के प्री कैबिनेट मीटिंग जो ब्यावर यूनिक क्लब द्वारा आयोजित की गई बहुत ही शानदार बहुत ही बढ़िया स्पेशल अरेंजमेंट होटल राज महल पैलेस में लायन प्रकाश जी रांका द्वारा और पूरी क्लब द्वारा आयोजित बहुत ही बढ़िया अरेंजमेंट थे मैनेजमेंट था हमारे आदरणीय मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वीके लाडिया जी प्रांतीय गवर्नर दिलीप जी तोषनीवाल वीडीजी वन लाइन संजीव जैन ddc2 लायन श्याम सुंदर मंत्री जी हमारे पूर्व प्रांत पाल गण लायन एमसीसी और गवर्नर लायन संजय जी भंडारी जीआदरणीय अरविंद शर्मा जी लायन ओएल दवे साहब लायन सुधीर जी सोगानी जी लायन वीके त्रिवेदी जी लायन राजेंद्र अग्रवाल जी लायन जेएम गहलोत जी dr एचएल गुप्त जी लायन सुखराज जी मेहता लायन अनिल नाहर लायन सतीष बंसल जी सभी का बहुत अच्छा मार्गदर्शन रहे कैबिनेट सेक्रेटरी लायन निशांत जैन द्वारा कार्यक्रम की सुंदर अभिव्यक्ति और सफल संचालन किया गया सभी द्वारा बहुत ही सुंदर फोटोग्राफी सेशन हुआ बहुत बढ़िया वेलकम किया गया बहुत बढ़िया नाश्ता बहुत बहुत ही बढ़िया लंच व्यवस्था देखकर यह कह सकते हैं कि आने वाला टेन्योर सभी को मैत्री भाव से सभी को एक भावना से एक साथ लेकर चलेगा और हम सभी मे जो जेड सीआरसी चुने गए हैं माइक्रो में अपना विशेष कार्यक्रम करेंगे किस तरह सबको करना यह सब मार्गदर्शन दिया गया और हम सब मिलनसार मैत्री भाव से सेवा के कार्य करेंगे टीम भावना से सभी टीम को बधाई देते हैं एमजेएफ लायन उषा गर्ग माइक्रो कैबिनेट चेयरपर्सन
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*