October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज13जून*खंड विकास अधिकारी भगवतपुर नई ली ग्राम सचिवों की बैठक

प्रयागराज13जून*खंड विकास अधिकारी भगवतपुर नई ली ग्राम सचिवों की बैठक

प्रयागराज13जून*खंड विकास अधिकारी भगवतपुर नई ली ग्राम सचिवों की बैठक
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रयागराज के अंतर्गत भगवतपुर ब्लॉक मैं खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक से संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की मीटिंग ली ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पंद्रहवें वित्त एवम् मनरेगा से संबंधित सभी कार्यों से थी ।
खंड विकास अधिकारी महोदय ने बैठक में कहा कि सरकार के नितिन देशों का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना है जिससे आने वाले समय में कार्यों के प्रति सत प्रतिशत खरा उतर सके।
इस बैठक में जे ई आर ई एस , जे ई एम आई , टी ए , बी टी बैठक में मौजूद रहे ।

ग्राम सचिव अमरेश कुमार जयसवाल ,गुलाब सिंह ,के पी सिंह ,दिनेश सिंह ,संदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुर गंगा पांडेय आदि ग्राम सचिव बैठक में सम्मिलित रहे सबसे खास बात यह रही कि सीमा कुशवाहा ग्राम सचिव बैठक मै सम्मलित नहीं रही ।
खबर अजय तिवारी जिला संवाद दाता कौशाम्बी एवम् भगवत पुर ब्लॉक प्रभारी
8545884842