औरैया29मई*भारतीय शक्ति चेतना पार्टी उत्तर प्रदेश ( राज्य )  का स्थापना दिवस7 जून को मनाया जायेगा
अति महत्वपूर्ण सूचना –
गर्व और हर्ष के साथ आप सभी को सूचित करना है, कि “भारतीय शक्ति चेतना पार्टी “का स्थापना दिवस 7 जून को हर वर्ष की भांति मनाया जाना है ।आप सभी इस पावन दिवस पर अपने – अपने जिलों में विचार – विमर्श कर लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को रखने का विचार कर ले तथा इसे कार्य रूप देकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार – प्रसार कर लोगो तक पहुंचाए ।
कार्य क्रम – जैसे अपनी पार्टी का जिला / ब्लॉक कार्यालय खुलवाकर उसका उदघाटन, नशे आदि का ज्ञापन देकर , किसान गोष्ठी आदि का आयोजन , नारी सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कराकर आदि …… आदि
इस संबंध में जनपद कानपुर नगर द्वारा रक्खा गया कार्यक्रम का विवरण
१- DCP ( साउथ पुलिस कानपुर नगर ) के कार्यालय में होमेवार ( शराब )के विरुद्ध मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाना श्रीमती सीमा उत्तम जी प्रांतीय अध्यक्ष महिला मोर्चा के नेतृत्व में समय10 बजे प्रात: ।
२-DCP ( कल्याणपुर पुलिस क्षेत्र )के कार्यालय में होमेवार ( शराब ) के विरुद्ध मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाना श्री मती माया मिश्रा जी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा के नेतृत्व में समय 12 बजे ।
३- कल्याणपुर स्थित पार्टी कार्यालय मकान श्री अरविंद मिश्रा जी नंबर 117/ एन / 850 तुलसी नगर काकादेव मंशा स्वीट हाउस के पास कल्याणपुर कानपुर नगर का उदघाटन समय 2बजे ।
४- रामा देवी, 550 सफी पुर प्रथम मलिक गेस्ट हाउस के सामने वाली गली रामादेवी में जिला पार्टी कार्यालय का उदघाटन जिला अध्यक्ष श्री चंद्रेश सिंह जी के निज निवास स्थान पर समय – 5 बजे सांय काल।
प्रदेश के सभी जिलों के प्रांतीय / जिला / ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से निवेदन है कि इस दिवस को कार्यक्रमों के माध्यम से भब्यतम बनाने का प्रयास करेंगे ।
सभी को जय माता की
जय गुरुवर की ।
( आर.के. त्रिपाठी )
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
उत्तर प्रदेश ( राज्य )
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*