फाजिल्का23मई*चोरी के मोटरसाईकिल व अन्य सामान सहित 1 काबू, दो फरार
अबोहर, 23 मई (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुरशे कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने रिद्धी-सिद्धी कालोनी के निकट चोरी करने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी आकाशदीप सिंह पुत्र निशान सिंह वासी गली नं. 2 रामनगर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से 1 मोटरसाईकिल, एक बिजली वाला स्टाटर व अन्य सामान बरामद किया है। दो आरोपी इस मामले में फरार बताये जा रहे हैं। आरोपी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने ओमकार शाक्य पुत्र राम स्वरूप वासी गली नं. 2 न्यू शिव शाक्य नगर अबोहर के बयानों के आधार पर उसके खेत में से सामान चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। जिनमें से एक आरोपी को काबू कर लिया गया है जबकि दो आरोपी फरार हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ