जमशेदपुर07मई*कोरोना महामारी कि दूसरी और तीसरी लहर के बाद भी टाटा स्टील को 41,7,49 करोड़ का हुआ मुनाफा
संजय कुमार धीरज
जमशेदपुर :– टाटा स्टील को कोरोना महामारी की दूसरी व तीसरी लहर के बाद भी मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 41,7,49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, यह मुनाफा प्रोफिट पर टैक्स छोड़ कर हुआ है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में 8190 करोड़ रुपये हुआ था।
बता दें कि टाटा स्टील की ओर से वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके तहत कंपनी प्रबंधन ने मुनाफा और कारोबार की जानाकरी दी है। रिपोर्ट के अनुसार टाटा स्टील को पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में करीब पांच गुना अधिक मुनाफा हुआ है। टाटा स्टील को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 41,7,49 करोड़ रुपये का प्रोफिट पर टैक्स को छोड़ कर मुनाफा हुआ है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 मे 8,1,90 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। टाटा स्टील को चौथी तिमाही में 9,8,35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 7,1,62 करोड़ का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में मुनाफा 37.2 प्रतिशत अधिक हुआ है। वहीं रेवेन्यू में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई है। टाटा स्टील का वित्तीय वर्ष में कारोबार 243,959 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 156,477 करोड़ हुआ था।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें