पंजाब04मई*चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी एएसआई दविंद्र सिंह सबइंस्पैक्टर नियुक्त
अबोहर, 4 मई (शर्मा): पंजाब सरकार ने ईमानदारी कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने के निर्देश दिये थे। जिला फिरोजपुर के डीआईजी के नेतृत्व में चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी एएसआई दविंद्र सिंह को सबइंस्पैक्टर बनने का नियुक्त पत्र प्रदान किया गया। जिला फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह ने दविंद्र सिंह को दूसरा स्टार लगाकर सबइंस्पैक्टर नियुक्त किया व उनका मुंह मीठा करवाया। डीएसपी संदीप सिंह, खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई बलविंद्र सिंह, एएसआई रेशम सिंह, सदर थाना प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, नगर थाना 2 प्रभारी हरप्रीत सिंह, थाना बहाववाला प्रभारी गुरविंद्र कुमार, चौकी पटीसदीक प्रभारी बलवीर सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा प्रभारी लखविंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह, हैड मुंशी कुलदीप, हैडमुंशी कृष्ण लाल, मुंशी रशदीप सिंह, सीआईए स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआइ सोमप्रकाश शर्मा, मिलखराज अन्य अधिकारियों ने बधाई दी।
फोटो:4, सबइंस्पैक्टर बनने पर स्टार लगाते अधिकारी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें