January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया05अप्रैल*घर में घुस कर दी गालियां और जान से मारने की धमकी

औरैया05अप्रैल*घर में घुस कर दी गालियां और जान से मारने की धमकी

औरैया05अप्रैल*घर में घुस कर दी गालियां और जान से मारने की धमकी

1. मामला ग्राम पंचायत बमुरीपुर तहसील व जिला औरैया का है जहां शिव पूजन व अभिलाख ने घर में घुस कर दी गालियां।
2. कुंवर पाल व उनकी पत्नी और उनके पिताजी को गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी।
3. अभिलाख अनिल शिव पूजन किए हैं ग्राम समाज व गरीबों की जमीन और पट्टों पर कब्जा।
4. ग्राम समाज की जमीन में लगवा दिया टावर जिसका किराया अभिलाख कंपनी से लेते हैं और इनका कई जमीनों पर कब्जा है ये भूमाफियो में गिने जाते हैं।
5. नाली का पानी ग्राम समाज की जमीन पर गया तो भू माफियाओं ने दी कुंवर पाल को लाशें बिछा ने की धमकी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
6. अभिलाख अनिल शिवपूजन का आए दिन गरीबों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है कई शिकायतें करने पर भी इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।