राजगढ़02अप्रैल*सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्टप्रदर्शन के लिए राजगढ़ जनपद सी ई ओ देवेंद्र दीक्षित की प्रशंसा*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
*राजगढ़* – एक तरफ जहाँ CM हेल्पलाइन में पेंडेंसी व लापरवाही के लिए मुख्यमंत्री कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्यवाही कर रहे है वही कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी दिन रात अपने कौशल से मुख्यमंत्री के स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने में योगदान दे रहे है । ऐसे ही सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभाग मे टॉप 3 मे शामिल होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव नें राजगढ़ जनपद सीईओ देवेंद्र दीक्षित क़ो बधाई दी है ।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश भर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 3 विभागों के कार्यों की तारीफ की।
प्रमुख सचिव उमकांत उमराव ने राजगढ़ जनपद सिईओ देवेंद्र दीक्षित को बधाई देते हुए कहा कि आपने आम जनता की सेवा का महत्वपूर्ण कार्य किया है और लगातार इस कार्य को जारी रखें।
*सीईओ सदैव अपने कार्य मे रहते है अव्वल*
सीईओ दीक्षीत सदैव अपने ईमानदार व उत्कृष्ट कार्यशेली के लिए जाने जाते है । वे हमेशा योजनाओं के क्रियान्वयन में जुटे रहते हैं
ज्ञात हो कि राजगढ़ जनपद सी ई ओ देवेंद्र दीक्षित द्वारा माह फ़रवरी 2022 मे 44.4% संतुष्टि एवं कुल 90.1% वेटेज के साथ A-ग्रेड प्राप्त करते हुये सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण कर विभागीय प्रदर्शन मे सराहनीय योगदान के फ्लस्वरूप विभाग क़ो टॉप 3 मे स्थान प्राप्त कर कार्य उत्कृष्ट रहा। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के सर्वाधिक संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के लिए प्रमुख सचिव नें प्रशंसा पत्र जारी करते हुये अधिकारी व कर्मचारियों क़ो बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।