उदयपुर01अप्रैल*निर्माणाधीन विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करे-डां परमार
सेमारी,1अप्रले । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी निर्माणाधीन विकास कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करें ।
डाक्टर परमार आज उदयपुर जिले की पंचायत समिति सेमारी के सोमकमला अम्बा के बैकवाटर संगमेश्वर भोराई में 30 करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले पुल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा में जो विकास के कार्य हो रहे उसकी गुणवत्ता का तथा निर्धारित समय पर कार्य पुरा करें ।
उदयपुर से डूंगरपुर जोड़ने वाले इस पुल की 245 मीटर लम्बाई वह सात मीटर ऊंचाई पर प्रस्तावित है । इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उदयपुर से डूंगरपुर आने- जाने वालों का समय कम हो जायेगा ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, ग्राम पंचायत भोराई सरपंच राकेश मीणा, सरपंच राजु मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमरसिंह, वासुदेव परमार, बाबूलाल शर्मा, अधिकारी, ग्रामीण उपस्थित थे ।

More Stories
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*