[2/24, 7:50 PM] Ram Prakash Upaajtak: *टॉप टेन में सम्मिलित अपराधी गिरफ्तार*
*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम वंसई निवासी रिंकू चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह चौहान जो थाना बेला से हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी है। उसे सहार चौकी पुलिस राजपाल सिंह ने मय पुलिस फोर्स के बुधवार रात्रि लगभग सवा 9 बजे गाँव के बाहर एक लकड़ी के खोखे के पास छिपे हुए गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि एक लूट के मामले में रिंकू वांछित था। जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस की सक्रियता से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
[2/24, 7:50 PM] Ram Prakash Upaajtak: *मार्ग दुर्घटना में घायल पीआरडी जवान की इलाज के दौरान मौत*
*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वा ताल निवासी कमलेश पुत्र अगनू ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है, कि विगत 14 फरवरी को उसके भाई लालमन(पीआरडी जवान) सहायल थाने से ड्यूटी कर बाइक द्वारा घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वो पूर्वा ताल में बेला-बिधूना मार्ग स्थित काली माता के मंदिर के सामने पहुँचे तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वो गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने बिधूना सीएचसी में भर्ती करवाया। जिसके बाद गम्भीर हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया। बुधवार को इलाज के दौरान कानपुर के एक निजी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। जिसके बाद स्वजन मृतक के शव को गाँव ले आये व थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि अभियोग दर्ज हो गया है। उचित कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें