थाना खुईयांसरवर पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया
अबोहर, 10 फरवरी (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई रेशम सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत से डकैती करने वाले दो आरोपियों भीम गोदारा पुत्र सहीराम गोदारा वासी पंजकोसी व विजय कुमार पुत्र पप्पू राम वासी दानेवाला सतकोसी को प्रोटैक्शन वारंट की मांग की थी। अदालत ने दोनों आरोपियों केा प्रोटैक्शन वारंट जारी किये। पुलिस ने जिला गंगानगर के जेल को प्रोटैक्शन वारंट भेजे। राजस्थान पुलिस ने उन्हें प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किये। योग्य न्यायाधीश ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने पंजकोसी पम्प के सैल्समैन विक्रमजीत सिंह पुत्र महीपाल सिंह वासी हरीपुरा के बयानों के आधार पर उसके साथ नगदी व मोबाईल छीनने के आरोप में मुकदमा नं. 03, 04.01.2022 भांदस की धारा 392, आम्र्स एक्ट 25, 54, 59 के तहत लूटपाट तथा आम्र्स एक्ट के तहत भीम गोदारा पुत्र सहीराम गोदारा वासी पंजकोसी व विजय कुमार पुत्र पप्पू राम वासी दानेवाला सतकोसी के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को रायसिंहनगर पुलिस ने काबू किया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को अदालत से प्रोटैक्शन वारंट लेकर इस मामले में गिरफ्तार किया जायेगा और पता लगाया जायेगा कि आगे इन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुसिल पार्टी व आरोपी
More Stories
मथुरा6अगस्त25*कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुञ्ज मथुरा के छात्रों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखायादमखम*
जम्मू-कश्मीर 07अगस्त25*के उधमपुर में CRPF का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।*
सुल्तानपुर7अगस्त25*नवागत एसडीएम प्रवीण कुमार ने बल्दीराय में संभाला कार्यभार*