लखनऊ २३ जनवरी २६*बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 के सदस्य ने आज अधिवक्ता समाज के लिए किया सूफी नाईट का आयोजन
बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 के सदस्य का चुनाव लड़ रहे बृजेश कुमार यादव ने आज अधिवक्ता समाज के लिए किया सूफी नाईट का आयोजन
इस आयोजन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता हुवे शामिल इस आयोजन का उद्देश्य अधिवक्ता समाज की आवाज़ को लोगो तक पहचाना
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 8 वषों के बाद उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का चुनाव हो रहा है 4 चरणों मे ये चुनाव होना है
अभी तक 2 चरण का चुनाव हो चुका है और अभी 2 चरण का चुनाव बाकी है जिसकी तैयारी की जा रही है
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चुनाव में सदस्य पद पर लड़ रहे बृजेश कुमार यादव ने कहा अधिवक्ता समाज के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे
चिटिंग मेम्बर है वो भी चुनाव लड़ रहे है और कोई एजेंडा नही है इनका हापुड़ कांड बेचा गया है
अधिवक्ता समाज के लिए बार कौंसिल ऑफ यूपी ने अधिवक्ता के लिए कोई काम नही किया है बार कौंसिल का चैयरमैन एक ऐसे को बिठा दिया गया जो अधिवक्ता नही है
यूपी बार कौंसिल का चुनाव लड़ रहे है बृजेश कुमार यादव ने कहा कि मेरा एजेंडा है और अधिवक्ता के लिए काम करेंगे नए बच्चे जो आ रहे है उनको कुछ दिया जाना चाहिए कैशलेश इलाज होना चाहिए अधिवक्ता समाज के साथ सिटिंग मेम्बर न इंसाफि कर रहे है
85% वोटिंग हो रही इस बार यूपी बार कौंसिल के चुनाव में इस बार परिवर्तन होगा

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*