January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २३ जनवरी २६*स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं इलाज के दौरान हुई मृत्यु

अयोध्या २३ जनवरी २६*स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं इलाज के दौरान हुई मृत्यु

अयोध्या २३ जनवरी २६*स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं इलाज के दौरान हुई मृत्यु 

अयोध्या ।
स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं।इलाज के दौरान चिकित्सालय में मौत हो गई। मृत्योपरांत शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन दहाडे मारकर रोने लगे। और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । जनपद सहित दूसरे जनपद के भी सांस्कृतिक कलाकारों, बुद्धिजीवियो, सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियों के द्वारा घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है ।अंतिम दास संस्कार शनिवार को अयोध्या सरयू नदी तट पर किया। जाएगा जानकारी देते हुए हैदरगंज ग्राम प्रधान राकेशअग्रहरी ने बताया कि शनिवेंद्र कुमार उर्फ सोनू सांवरिया पुत्र राम जनम 28 वर्ष जो दलित समाज से एक लोकप्रिय सांस्कृतिक गायक कलाकार के रूप मे अपनी कम समय मे ही धाक जमा ली । बचपन में मा की मृत्यु के बाद परिवार का इकलौता होने की नाते पूरी बाजार वासियो का दुलारा लाडला हो गया था। 15 साल की उम्र में ही सागर अग्रहरि के साथ कीर्तन मंडली में शामिल हो गया। वहीं से इसकी सुरीली आवाजों के जादू बिखरने शुरू हो गए। देखते देखते ही सोनू जनपद सहित अन्य जनपदों में भी स्टेज शो महिला पुरुष कलाकारों के साथ अपनी टीम बनाकर करने लगा । और काफी लोकप्रिय हो गया ।अविवाहित सोनू की जिंदगी में कलाकार महिला कलाकार से शादी होने के उपरांत ही दोनों में अनबन हो गई । परिवार में पिता जो बाहर शहर में रहते हैं। उनके अलावा एक विवाहित बहन है। बृहस्पतिवार को सोनू अपनी पूरी टीम के साथ सोहावल खिरौनी गांव गए थे ।वहां से कार्यक्रम करने के उपरांत नाका रायबरेली बाईपास के पास स्थित शिव मंदिर पर टीम के ही विवेक पांडे ,बृजमोहन तिवारी ,कुलदीप, करमचंद देहाती द्वारा आयोजित भजन संध्या मैं भी शामिल हो गए । लगभग रात से 8:00 बजे शो करते समय ही अचानक तबीयत बिगड़ गई ।और गिर पड़े । उपचार के लिए साथियों ने निजी वाहन से ही शहर के प्राइवेट चिकित्सालय में ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी देर रात हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गयी। मृत्यु की सूचना मिलते ही शहर के दर्जनो लोक गायक कलाकार शुभचिन्तक पहुंचकर उनकी पार्थिव शरीर को उनके गांव हैदरगंज लेकर आए। जिसमें रामस्वरूप फैजाबादी ,रामनयन भारती ,काजल, सिकंदर आदि लोग रहे ।शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया जो जहां सुना वही स्तब्ध हो गया। मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत सदस्य बब्लू पासी ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा अयोध्या जिला संयोजक विवेक पाण्डेय, सहित पत्रकारों ने शोक प्रकट किया ,अंतिम संस्कार शनिवार को अयोध्या में किया जाएगा।

Taza Khabar