अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित
भेलसर(अयोध्या)आदर्श नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम के सभागार में मंगलवार को नगर पंचायत की महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव उपस्थित रहे। बैठक में नगर पंचायत के समस्त सभासदों की उपस्थिति रही।
बोर्ड बैठक में नगर के समग्र विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की जांच प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे जरूरतमंदों को समय से आवास उपलब्ध कराया जा सके।
नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में अतिक्रमण हटाने, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने, चौराहों के सौंदर्यीकरण तथा नए पार्कों के निर्माण के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। इसके साथ ही नगर पंचायत की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पार्किंग सुविधा एवं दुकानों के निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन का निर्णय लिया गया।
धार्मिक एवं यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम में बस अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। वहीं गोड़ पुरवा एवं कोरइया में मार्ग निर्माण के लिए वन विभाग से भूमि विनिमय तथा नगर पंचायत कार्यालय के सामने प्रस्तावित पार्किंग स्थल की भूमि के विनिमय का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में सैमसी में अस्थाई गोशाला के पुनर्निर्माण, आवारा गौवंश पकड़ने के लिए अभियान चलाने, तथा नगर क्षेत्र में संचालित ग्रामीण पेयजल योजना के सुचारु संचालन हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
इसके अतिरिक्त सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम के परिक्रमा पथ के निर्माण, सभी वार्डों में सीमा सूचक बोर्ड लगाए जाने और चौराहों के नामकरण के प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई। सभी वार्ड सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए लगभग 4 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रामचन्द्र यादव ने नगर के विकास एवं वार्डों की समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने पर जोर दिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासदगण रामावती, सोहन लाल,जमुना प्रसाद,अजीत प्रताप सिंह,राम लगन,केदारनाथ,जितेश कुमार सिंह, तबरेज अहमद,सीतापति,राकेश कुमार,ललित, राजवती,गीता देवी,सफीना खातून,रेशमा यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें