बाँदा 11जनवरी 26*बांदा में कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाव संग्राम के तहत प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की*
बांदा-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोर्डिनेटर एआईसीसी सदस्य रमेश चन्द्र कोरी द्वारा कांग्रेस कैम्प कार्यालय बांदा में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “केन्द्र में काबिज भाजपा सरकार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नाम पर संचालित पूरे देश में “मनरेगा” के नाम से चल रही थी, घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए “जी राम जी” करना व सौ दिन की गारंटी को समाप्त करना राज्य सरकारों पर 40% का बोझ लादना इस बात को दर्शाता है कि गरीबों के हित में चलाई जा रही योजना को सरकार समाप्त करना चाहती है।”
मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोर्डिनेटर एआईसीसी सदस्य रमेश चन्द्र कोरी ने बतलाया कि “पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब बेसहारा मजदूरों के हित में योजना चलाई थी, वर्तमान सरकार द्वारा नाम के साथ साथ उसके स्वरूप को भी बदलने का कार्य किया गया है, राष्ट्र व्यापी 45 दिनों के इस महा संग्राम में कांग्रेसजन पूरे जिले में जनता को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील स्तर पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत गोष्ठी आयोजित करने का काम करेगा।”
पीसीसी/पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा ने कहा कि “देश को आजाद हुए 78 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, समूचा बुंदेलखंड अति पिछड़ा क्षेत्र है, मनरेगा जैसी योजना गरीब मजदूरों के लिए वरदान थी, इस योजना के स्वरूप को बदल कर समाप्त किए जाने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा काम किया गया है, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पूर्व में योजना के स्वरूप के लिए सड़कों पर संघर्ष करता नजर आएगा।”
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने कहा कि “मनरेगा में 60% काम की भागीदारी महिलाओं के लिए सुनिश्चित की गई थी, इस योजना का नाम बदलकर “जी राम जी” किए जाने व महिलाओं के अधिकार पर डाका डालने का काम सरकार द्वारा किया गया है”
तत्पश्चात कैम्प कार्यालय बांदा से कांग्रेसियों का दल बल प्रमुख मार्गों से होता हुआ नगर पालिका परिषद बांदा स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर सांकेतिक उपवास किया गया, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अत्यन्त ही सादा व सरल जीवन व्यतीत करने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पीसीसी मुमताज अली, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष/ संगठन प्रभारी संकटा प्रसाद त्रिपाठी, जिला महामंत्री/मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, कालीचरण निगम, शोएब रिजवी, जिला सचिव बाबूराम यादव, हेमन्त कुमार वर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, इरफान खान सभासद, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, राजेश गुप्ता पप्पू, आदित्य द्विवेदी, गोविन्द नारायण, अमित तिवारी, सुनील चौरसिया, मोहम्मद नासिर, रामकुमार सिंह, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस रामकिशोर द्विवेदी, अशरफ उल्ला रम्पा, रफत खान गोगा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
बाइट – राजेश दीक्षित जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बांदा
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*