नई दिल्ली 10 जनवरी 26 * अमरीकी मंत्री के दावे को भारत ने किया खारिज। …
*जहां से सस्ता मिलेगा वहां से लाएंगे तेल, अमरीका की 500 फीसदी टैरिफ धमकी पर दोटूक जवाब*
अमरीकी मंत्री के दावे को भारत ने किया खारिज
कहा, 2025 में आठ बार हुई पीएम मोदी और ट्रंप की बात
भारत ने रूस से तेल खरीद पर अमरीका में आए नए बिल पर कड़ा रुख अपनाया है। अमरीका उन देशों पर 500 फीसदी तक जुर्माना लगाने की तैयारी में है, जो रूस से तेल खरीदते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में साफ किया है कि भारत की ऊर्जा नीति किसी दबाव में नहीं बदलेगी। हम अपनी 140 करोड़ जनता के हितों की रक्षा के लिए सस्ते ईंधन के स्रोत तलाशते रहेंगे। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश में जारी सांप्रदायिक हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। वहां अल्पसंख्यकों और उनके घरों पर बार-बार हमले हो रहे हैं। भारत ने इसे एक खतरनाक पैटर्न करार दिया है। दोषियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाना ठीक नहीं है। भारत अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार अमरीका के ‘सैंक्शनिंग रशिया एक्ट 2025’ पर पैनी नजर रखे हुए है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारी ऊर्जा खरीद की नीति पूरी तरह स्पष्ट है। हम ग्लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव और अपनी जरूरतों के हिसाब से फैसला लेते हैं। भारत किसी भी देश से तेल खरीदने के लिए स्वतंत्र है। हमारी प्राथमिकता सस्ती ऊर्जा के जरिए देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*